मंगलवार, 9 जून 2020

सूर्य ग्रहण २१ जून २०२० को लग रहा है

*#सूर्यग्रहण की तिथि और समय- 21 जून रविवार को सूर्य ग्रहण सुबह 10 बजकर 20 मिनट से शुरू होगा और इस ग्रहण की समाप्ति दोपहर 1 बजकर 48 मिनट पर हो जायेगी। इस तरह से इस ग्रहण की कुल अवधि 03 घण्टे 28 मिनट्स की होगी।**सूर्य ग्रहण का सूतक काल*- सूर्य ग्रहण का सूतक 12 घंटे पहले शुरू हो जाता है। जो 20 जून की रात्रि 10 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा।*सूतक व ग्रहण काल में क्या न करें*- ग्रहण से पहले सूतक काल आरंभ हो जाता है। जिस दौरान कई कार्यों को करने की मनाही होती है। सूतक काल में खासकर गर्भवती महिलाओं को खास ध्यान रखना होता है। गर्भवती महिलाएं सूतक काल का प्रारंभ होती ही चाकू एवं छुरी का उपयोग न करें। माना जाता है कि इसका सीधा असर गर्भ में पल रहे बच्चे पर होता है। ना ही सूई धागा का उपयोग करें। सूर्य ग्रहण को नग्न आंखों से कभी नहीं देखें। सभी के लिए सलाह कि इस दौरान खाना न पकाएं न ही पूजा पाठ करें। मंदिर के द्वार भी सूतक काल लगते ही बंद कर दिये जाते हैं।केवल भगवान का मनन व चिंतन करें। अपने धारण किये मंत्रो को सिद्ध करें।पके हुए भोजन में तुलसी के पत्ते और कुशा डालकर रख सकते है🌸🌸 जय जय श्री राधे जय जय श्री राधे जय जय श्री राधे🌸🌸🌸🌸🌸🌹🚩🚩🚩🚩🚩🚩 जय माई की 🌺🚩 🌺🙏🌺

आचार्य मनोज तिवारी सहसेपुर खमरिया भदोही
9005618107 ,  9451280720

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें