सोमवार, 27 जुलाई 2020

शिवलिंग पर किस वस्तु को चढ़ाने से क्या फल मिलता है।

🌹शिवलिंग पर क्या चढ़ाने से क्या फल मिलता है 
🌹श्रावण माह में भगवान शिव की पुजा करने से  भोले नाथ की असीम कृपा एवं आशीर्वाद मिलता है । 
🌷शिवलिंग पर दूध अर्पित करने से आरोग्य की प्राप्ति होती है।
🌷शिवलिंग पर दही अर्पित करने से हमें जीवन में हर्ष और उल्लास की प्राप्ति होती है।
🌷 शिवलिंग पर शहद चढाने से रूप और सौंदर्य प्राप्त होता है, वाणी में मिठास रहती है, समाज में लोकप्रियता बढ़ती है।
🌷 शिवलिंग पर घी चढ़ाने से हमें तेज की प्राप्ति होती है।
🌷 शिवलिंग पर शक्कर चढ़ाने से सुख - समृद्धि और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।
🌷शिवलिंग पर ईत्र चढ़ाने से धर्म की प्राप्ति होती हैं।
🌷शिवलिंग पर सुगंधित तेल चढ़ाने से धन धान्य की वृद्धि होती है, जीवन में सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है।
🌷शिवलिंग पर चंदन चढ़ाने से समाज में यश और मान-सम्मान की प्राप्ति होती है।
🌷शिवलिंग पर केसर अर्पित करने से दाम्पत्य जीवन सुखमय होता है,  विवाह में आने वाली समस्त अड़चने दूर होती है, मनचाहा जीवन साथी प्राप्त होता है विवाह के योग शीघ्र बनते है ।
🌷शिवलिंग पर भांग चढ़ाने से हमारे समस्त पाप समस्त बुराइयां दूर होती हैं।
🌷 शिवलिंग पर आँवला अथवा आँवले का ऱस चढ़ाने से दीर्घ आयु प्राप्त होती है ।
🌷शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाने से समस्त पारिवारिक सुखो की प्राप्ति होती है , परिवार के सदस्यों के मध्य में प्रेम बना रहता है।
 🌷शिवलिंग पर गेहूं चढ़ाने से वंश वृद्धि होती है, योग्य संतान की प्राप्ति होती है, संतान आज्ञाकारी होती है।
🌷शिवलिंग पर चावल चढ़ाने से धन और सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है।
🌷 शिवलिंग पर तिल चढ़ाने से पापों समस्त रोगो का नाश होता है।
🌷 शिवलिंग पर जौ अर्पित करने से सांसारिक सुखो की प्राप्ति होती है।
🌷भगवान भोलेनाथ की बेलपत्र से पूजा करने से सभी संकट दूर होते है।
🌷भगवान भोलेनाथ की दूर्वा से पूजन करने दीर्घ आयु की प्राप्ति होती है।
🌷भगवान भोलेनाथ की हारसिंगार के फूलों से पूजन करने पर जीवन में सुख-संपत्ति और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।
🌷 भगवान भोलेनाथ पर चमेली के फूल चढ़ाने से सुख समृद्धि प्राप्त होती है।
🌷भगवान भोलेनाथ की धतूरे से पूजन करने पर भगवान शंकर सुयोग्य पुत्र प्रदान करते हैं, जो कुल का नाम रोशन करता है।
🌷 भगवान भोलेनाथ की आंकड़े के फूल से पूजन, श्रृंगार करने से जीवन के सभी सुख मिलते है, पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है।
🌷भगवान भोलेनाथ की अलसी के फूलों से पूजन करने से मनुष्य सभी देवताओं का प्रिय हो जाता है।
🌷 भगवान भोलेनाथ की बेला के फूल से पूजन करने पर मनचाहा, सुंदर जीवन साथी मिलता है।
🌷भगवान भोलेनाथ की जूही के फूल से पूजन करने से घर कारोबार में धन धान्य की कोई भी कमी नहीं होती है।

आचार्य मनोज तिवारी
सहसेपुर खमरिया भदोही
9005618107

शनिवार, 25 जुलाई 2020

राहू ग्रह का सूर्यादि ग्रह के साथ युति होने पर उसका प्रभाव


*राहु के अन्य ग्रह के साथ युति बनने पर पड़ने वाले प्रभाव:-*
*१:- राहु और सूर्य:-* राहु और सूर्य नकारात्मक प्रभाव पैदा करता है, सूर्य और राहु की युति से पिता और पुत्र में विवाद पैदा होने लगता है, मान्यता है कि सूर्य ग्रहण के दौरान राहु सूर्य को ग्रास करता है.।
*२:- राहु और चंद्रमा:-* राहु और चंद्रमा की जब युति से व्यक्ति को मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इस युति से जातकों की कुंडली में असर होता है उसका प्रभाव पड़ता है.!
*३:- राहु और मंगल:-* राहु और मंगल की युति होने पर अंगारक योग का निर्माण होता है, इस योग के निर्माण से प्रभावित जातकों को खून से संबंधित परेशानियां बढ़ती हैं, यह योग भाई के लिए अशुभ रहता है.!
*४:- राहु और बुध:-* राहु और बुध की युति होने से व्यक्ति को सिर से संबंधित बीमारियां होने लगती है.!
*५:- राहु और गुरु:-* राहु और गुरु की युति से शुभ और अशुभ दोनों तरह के प्रभाव पड़ते है, राहु और गुरु की युति बनती है तब व्यक्ति की आयु लंबी होती है, लेकिन जीवन में छोटी-छोटी परेशानियां बनी रहती है.!
*६:-राहु और शुक्र:-* राहु की युति शुक्र ग्रह के साथ बनने पर शुक्र का शुभ प्रभाव राहु के कारण समाप्त हो जाता है, शुक्र ग्रह के साथ राहु की युति होने पर व्यक्ति गलत संगति का शिकार बन जाता है.!
*७:-राहु और शनि:-* जिन व्यक्तियों की कुंडली में राहु और शनि की युति बन जाती है तब ऐसा व्यक्ति गलत तरीके से पैसे कमाना शुरू कर देता है...!!


आचार्य मनोज तिवारी
सहसेपुर खमरिया भदोही
9005618107

शुक्रवार, 24 जुलाई 2020

फिटकरी से समस्या का समाधान कैसे करें।

फिटकरी के ये टोटके बदल सकते हैं आपकी किस्मत, हर परेशानी को करेंगे दूर:-

1.फिटकरी से फिट करें लाइफ की खुशियां:-

ज्यादातर घरों में फिटकरी का प्रयोग एंटीसेप्टिक के रूप में किया जाता है। खड़े नमक की तरह दिखने वाली फिटकरी से ना केवल स्वास्थ्य सही रहता है बल्कि आपकी कई समस्याओं को खत्म कर सकता है। खून रोकने से लेकर पानी साफ करने तक फिटकरी में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं। यही वजह है कि आफ्टर शेव कई भारतीय फिटकरी का प्रयोग करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एंटीसेप्टिक गुणों के अलावा फिटकरी के कई और भी उपाय महत्व रखते हैं। दरअसल फिटकरी के टोटके आपकी किस्मत को बदल सकते हैं। तंत्र शास्त्र के अनुसार, फिटकरी के छोटे से उपाय आपके लिए काफी लाभदायक हो सकते हैं। इसके उपाय करने से नकारात्मक ऊर्जा और दरिद्रता के साथ कई तरह की परेशानियों से आपको मुक्ति मिल सकती है। आइए जानते हैं फिटकरी के उपाय…

2.व्यापार में तरक्की के लिए करें यह उपाय:-

अगर दुकान या ऑफिस मंदी की वजह से सही से नहीं चल रही है तो काले कपड़े में फिटकरी रखकर उसे दुकान या ऑफिस के मेन गेट पर बांध दें। ऐसा करने से ना सिर्फ नकारात्मक ऊर्जा दूर जाएगी बल्कि आपको व्यापार में तरक्की देखने को मिलेगी। धीरे-धीरे आपकी समस्या खत्म हो जाएगी।

3.घर की कलह को दूर करेगा यह उपाय:-

घर के सदस्यों के बीच लड़ाई-झगड़ा होता रहता है तो रात को पलंग के नीचे पानी के गिलास में फिटकरी के कुछ टुकड़े डाल दें और फिर उसको अगली सुबह उस जल को पीपल पर डाल दें। ऐसा करने से आपके घर की कलह दूर हो जाएगी, साथ ही परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम भाव बढ़ने लगेगा। ऐसा आप एक महीने तक करते रहें।

4.इंटरव्यू में मिलेगी सफलता:-

अगर आप इंटरव्यू में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो सबसे पहले फिटकरी के पांच टुकड़े, 6 नीले फूल और एक बेल्ट (कमर में बांधने वाली) लें और इन सबको नवमी के दिन देवी मां को चढ़ा दें। फिर दशमी के दिन बेल्ट किसी कन्या को दे दें, फूल बहते पानी में प्रवाहित कर दें और फिटकरी के टुकड़े अपने पास रख लें और फिर इंटरव्यू देने जाएं। ऐसा करने से आपको सफलता जरूर मिलेगी।

5.कर्ज से मुक्ति के लिए:-

कर्ज से आप परेशान हैं तो फिटकरी का यह उपाय आपकी जरूर मदद करेगा। इसके लिए आप बुधवार के दिन थोड़ी सी फिटकरी पर सिंदूर छिड़क दें और फिर उसे पान के पत्ते में लपेटकर कलावा से बांध दें। फिर उसको शाम के समय पीपल के पेड़ के नीचे किसी भारी चीज जैसे बड़े पत्थर से दबा दें। ऐसा आप लगातार तीन बुधवार करें। ध्यान रहे ऐसा करते समय कोई आपको देखे ना। इस फिटकरी के टोटके से आपको कर्ज से जरूर मुक्ति मिलेगी।

6.धन लाभ के लिए जरूर करें यह उपाय:-

हर रोज सोने से पहले फिटकरी से दांत साफ करेंगे तो आपको धन लाभ जरूर होगा। साथ ही कभी-कभार नहाने के पानी में फिटकरी को डाल लें। साथ ही पोंछे के पानी में थोड़ी फिटकरी और नमक मिलाकर अगर सफाई करेंगे तो इससे वास्तु दोष भी दूर होता है और नकारात्मक ऊर्जा घर में नहीं रहती।

7.इस उपाय से बुरी नजर से मिलेगी मुक्ति:-

अगर कोई व्यक्ति नजर दोष से पीड़ित है तो उसे लिटा दें फिर फिटकरी के टुकड़ों से सिर से लेकर पांव तक सात बार वार लें। ध्यान रखें कि पांव तक ले जाते समय तलवे पर फिटकरी जरूर लगाएं। फिर इसको आग में डाल दें। ऐसा करने से बुरी नजर का असर खत्म हो जाएगा।


आचार्य मनोज तिवारी
सहसेपुर खमरिया भदोही
9005618107

कालसर्प दोष के उपाय

कालसर्प दोष के नागपंचमी के उपाय || Kaal Sarp Dosh Ke Nag Panchami Ke Upay


अनन्त कालसर्प दोष के नागपंचमी के उपाय || Anant Kaal Sarp Dosh Ke Nag Panchami Ke Upay

एकमुखी, आठमुखी या नौ मुखी रुद्राक्ष अभिमंत्रित करके जातक को धारण करना चाहिए !

अनन्त कालसर्प दोष के कारण जातक का स्वास्थ्य सही नही रहता हो तो Kaal Sarp Dosh Ke Nag Panchami Ke Upay के अनुसार नाग पंचमी वाले दिन रांगे का बना सिक्का बहते हुए जल में प्रवाहित कर देना चाहिए ! 
कुलिक कालसर्प दोष के नागपंचमी के उपाय || Kulik Kaal Sarp Dosh Ke Nag Panchami Ke Upay

इस दोष से पीड़ित जातक को Kaal Sarp Dosh Ke Nag Panchami Ke Upay के अनुसार दो रंग के कंबल या गर्म कपडे ग़रीबों को दान करना चाहिए !
नाग पंचमी वाले दिन जातक को चांदी की बनी ठोस गोली लेकर उसकी पूजा करके और उसे आजीवन अपने पास रखना चाहिए ! 
वासुकि कालसर्प दोष के नागपंचमी के उपाय || Vasuki Kaal Sarp Dosh Ke Nag Panchami Ke Upay

इस दोष से पीड़ित जातक को नाग पंचमी से एक दिन पहले रात में सोते समय सिरहाने पर थोड़ा बाजरा रखकर सोना चाहिए फिर नाग पंचमी वेक दिन सुबह जल्दी जगकर उसे पक्षियों को खिला देना चाहिए ! 
इस दोष से पीड़ित जातक को Kaal Sarp Dosh Ke Nag Panchami Ke Upay के अनुसार नागपंचमी वाले दिन लाल धागे में तीन मुखी, आठ मुखी या नौ मुखी रुद्राक्ष अभिमंत्रित करने धारण करना चाहिए !



 
शंखपाल कालसर्प दोष के नागपंचमी के उपाय || Shankhpal Kaal Sarp Dosh Ke Nag Panchami Ke Upay

इस दोष से पीड़ित जातक को Kaal Sarp Dosh Ke Nag Panchami Ke Upay के अनुसार नाग पंचमी वाले दिन बहते हुए जल में 400 ग्राम साबूत बादाम बहाने चाहिए !
शंखपाल कालसर्प दोष होने पर जातक को नाग पंचमी वाले दिन शिवलिंग का अभिषेक दूध से करना चाहिए ! 
पद्म कालसर्प दोष के नागपंचमी के उपाय || Padam Kaal Sarp Dosh Ke Nag Panchami Ke Upay

पद्म कालसर्प दोष वाले जातक को नाग पंचमी वाले दिन से रोज़ाना लगातार 43 दिनों तक माँ सरस्वती जी चालीसा का पाठ करना चाहिए !
इस दोष से पीड़ित जातकों को Kaal Sarp Dosh Ke Nag Panchami Ke Upay के अनुसार नाग पंचमी वाले दिन पीले कपडे का दान गरीबों को करना चाहिए !
जिस भी जातक के यह दोष है तो उसे नाग पंचमी वाले दिन अपने घर में तुलसी का पौधा लगाना चाहिए ! 
महापद्म कालसर्प दोष के नागपंचमी के उपाय || Mahapadma Kaal Sarp Dosh Ke Nag Panchami Ke Upay

महापद्म कालसर्प दोष से पीड़ित जातक को नाग पंचमी वाले दिन श्री हनुमान मंदिर में जाकर सुन्दरकाण्ड का पाठ करना चाहिए !
इस दोष से पीड़ित व्यक्तिओं को Kaal Sarp Dosh Ke Nag Panchami Ke Upay के अनुसार नागपंचमी वाले दिन गरीब लोंगो को भोजन करवाना चाहिए ! 


तक्षक कालसर्प दोष के नागपंचमी के उपाय || Takshak Kaal Sarp Dosh Ke Nag Panchami Ke Upay

तक्षक कालसर्प दोष वाले जातक को Kaal Sarp Dosh Ke Nag Panchami Ke Upay के अनुसार नागपंचमी वाले दिन 11 नारियल बहते हुए जल मे प्रवाहित करने चाहिए !
जिस भी व्यक्ति के यह दोष हो तो उसे नागपंचमी वाले दिन सफेद वस्त्र और चावल का दान करना चाहिए ! 
कर्कोटक कालसर्प दोष के नागपंचमी के उपाय || Karkotak Kaal Sarp Dosh Ke Nag Panchami Ke Upay

इस दोष से पीड़ित व्यक्तिओं को नागपंचमी वाले दिन बटुकभैरव के मंदिर मे जाकर दही-गुड़ का भोग लगाकर उनकी पूजा अर्चना करनी चाहिए !
कर्कोटक कालसर्प दोष वाले जातकों को Kaal Sarp Dosh Ke Nag Panchami Ke Upay के अनुसार नागपंचमी वाले दिन बहते हुए जल में आठ टुकड़े शीशे के बहाने चाहिए !
शंखचूड़ कालसर्प दोष के नागपंचमी के उपाय || Shankhachur Kaal Sarp Dosh Ke Nag Panchami Ke Upay

यह दोष कुंडली में होने पर जातक को Kaal Sarp Dosh Ke Nag Panchami Ke Upay के अनुसार नागपंचमी से एक दिन पहले रात में सोते समय अपने सिरहाने जौ रखकर सोये और इस जौ को नागपंचमी दिन सुबह जगकर पक्षियों को खिला दें !
शंखचूड़ कालसर्प दोष वाले जातक को पांचमुखी, आठमुखी या नौ मुखी रुद्राक्ष अभिमंत्रित करके धारण करने चाहिए

घातक कालसर्प दोष के नागपंचमी के उपाय || Ghatak Kaal Sarp Dosh Ke Nag Panchami Ke Upay

घातक कालसर्प दोष वाले जातक को नागपंचमी वाले दिन पीतल के बर्तन में गंगाजल भरकर अपने पूजा स्थल में रखना चाहिए !
इस दोष से पीड़ित जातक को Kaal Sarp Dosh Ke Nag Panchami Ke Upay के अनुसार नागपंचमी वाले दिन हरे रंग के धागे में चार मुखी, आठमुखी और नौ मुखी रुद्राक्ष अभिमंत्रित करके धारण करना चाहिए !
विषधर कालसर्प दोष के नागपंचमी के उपाय || Vishdhar Kaal Sarp Dosh Ke Nag Panchami Ke Upay

विषधर कालसर्प दोष से पीड़ित व्यक्तिओं को नागपंचमी वाले दिन अपने घर के परिवार की सदस्यों की संख्या के बराबर नारियल लेकर उन सबका हाथ छुआ कर उसे बहते हुए जल में बहाना चाहिए !
इस दोष से पीड़ित जातक को Kaal Sarp Dosh Ke Nag Panchami Ke Upay के अनुसार नागपंचमी वाले दिन भगवान शिव मंदिर में जाकर दान करना चाहिए ! 
शेषनाग कालसर्प दोष के नागपंचमी के उपाय || Sheshnag Kaal Sarp Dosh Ke Nag Panchami Ke Upay

शेषनाग कालसर्प दोष वाले जातक को Kaal Sarp Dosh Ke Nag Panchami Ke Upay के अनुसार नागपंचमी की पूर्व रात्रि को लाल कपड़े में थोड़े से बताशे व सफेद फूल बांधकर अपने सिरहाने रखकर सो जाये और नागपंचमी वाले दिन उन सब को बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें !
इस दोष से पीड़ित जातकों को नागपंचमी वाले दिन गरीबों को दूध या कोई भी सफ़ेद रंग की वस्तुएं दान करनी चाहिए !

आचार्य मनोज तिवारी
सहसेपुर खमरिया भदोही
9005618107