रविवार, 31 मई 2020

मां धूमावती जयंती पर विशेष

माँ धूमावती सरल की पूजा-
ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष अष्टमी को मां
की जयंती मनाई जाती है। इस
वर्ष 30/05/2020 को मां की
 जयंती मनाई जाएगी। पर सुहागिनों को इस पूजा से दूर रहना चाहिए। क्योंकि वैधव्य होने का डर रहता। इस लिए वे इस पूजा से दूर ही रहे। जय माई की
गृहस्थ पुरुष को माँ का यह मंत्र 'ॐ धूं धूं धूमावती स्वाहा' रुद्राक्ष की माला से जपते हुए माँ के सौम्यरूप की पूजा करनी चाहिए। इन्हीं मन्त्रों द्वारा राई में नमक मिलाकर होम करने से शत्रुनाश, नीम की पत्तियों सहित घी का होम करने से कर्ज से मुक्ति मिलजाती जाती है। काली मिर्च से होम करने से कोर्ट कचहरी के मामलों में विजय एवं कारागार से मुक्ति मिलती है। जटामांसी और कालीमिर्च से होम करने पर जन्मकुंडली के सभी अकारक, गोचर एवं मारक दशाओं के ग्रहदोष नष्ट हो जाते हैं। माँ का सर्वोत्तम भोग मीठी रोटी और घी के द्वारा होम करने से से प्राणियों के जीवन आया घोर से घोर संकट भी समाप्त हों जाता है। माँ की पूजा के लिए सफेद रंग के फूल, आक के फूल, सफेद वस्त्र, केसर, अक्षत, घी, सफेद तिल, धतूरा, आक, जौ, सुपारी दूर्वा, गंगाजल, शहद, कपूर, चन्दन, नारियल पंचमेवा आदि ही प्रयोग में लायें।

आचार्य मनोज तिवारी
सहसेपुर खमरिया भदोही
9451280720
9005618107

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें