गुरुवार, 28 मई 2020

ग्रहण कब होगा 2020 में जाने

ग्रहण को लेकर भ्रमित न हो, सही जानकारी रखे और वही लोगों तक पहुँचायेंI
---------------------------------------------
साल 2020 में इन तारीखों पर अगले ग्रहण -
1. 10-11 जनवरी - माद्य (उपच्छायी) चंद्रग्रहण - भारत में हुआ पर ग्रहण की श्रेणी में नहीं आता।
2. 5 जून 2020 -  माद्य (उपच्छायी) चंद्रग्रहण - भारत में होगा, पर ग्रहण की श्रेणी में नहीं आता।
3. 21 जून 2020 - कंकण/खग्रास सूर्यग्रहण - भारत में होगा, सूतक भी मान्य
4. 5 जुलाई 2020 -  माद्य (उपच्छायी) चंद्रग्रहण - भारत में होगा, पर ग्रहण की श्रेणी में नहीं आता।  
5. 30 नवंबर 2020 -  माद्य (उपच्छायी) चंद्रग्रहण - भारत में होगा, पर ग्रहण की श्रेणी में नहीं आता।  
6. 14 दिसंबर 2020 -  खग्रास सूर्यग्रहण - भारत के बाहर होगा, भारत में मान्य नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें